Bharri is small Village situated in north-east Bihar adjacent with Nepal & West Bengal border.
Friday, July 19, 2019
Wednesday, July 17, 2019
Flood News of Kadwa
बिहार के कोसी-सीमांचल में बाढ़ से त्राहिमाम की स्थिति अब भी बनी हुई है। कोसी नदी की मुख्य धारा स्थिर है, लेकिन महानंदा व अन्य सहायक नदियां उफान पर हैं। निचले इलाके में पानी का आना जारी है। बाढ़ पीड़ित टूटी सड़क व लबालब पानी भरे होने के कारण अपने घर तक नहीं जा पा रहे हैं।
विधायक डा. शकील अहमद खान ने कहा कि बाढ़ पूर्व की तैयारी को लेकर प्रशासन पूरी तरह फेल होने का आरोप लगाते हुए जल्द कदवा को बाढ़ ग्रसित क्षेत्र घोषित करने की मांग कर रहे हैं।
यहाँ प्रभात खबर में छपी कुछ खबरों की क्लिप्पिंग:
वही मुख्यमंत्री माननीय नितीश कुमार जी ने हर बाढ़ से पीड़ित परिवार को ६००० रुपैये मदद देने की घोषणा की है।
विधायक डा. शकील अहमद खान ने कहा कि बाढ़ पूर्व की तैयारी को लेकर प्रशासन पूरी तरह फेल होने का आरोप लगाते हुए जल्द कदवा को बाढ़ ग्रसित क्षेत्र घोषित करने की मांग कर रहे हैं।
यहाँ प्रभात खबर में छपी कुछ खबरों की क्लिप्पिंग:
Tuesday, October 27, 2009
Subscribe to:
Posts (Atom)